एक्सिस बैंक से लोन कैसे लें? । Axis Bank se Loan Kaise Le

Axis Bank se Loan Kaise Le – एक्सिस बैंक के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध करवाया जाता है। Axis Bank के आधिकारिक वेबसाईट के द्वारा कई प्रकार के लोन उपलब्ध करवाया जाता है। सभी प्रकार के लोन कम समय और कम से कम ब्याज दर पर दिया जाता है। एक्सिस बैंक प्रायवेट

Axis Bank se Loan

Axis Bank के द्वारा होम लोन, पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन, कमर्शियल वाहन लोन, प्रापर्टी गिरवी पर लोन, गोल्ड लोन, एफडी पर लोन, हालीडे लोन और सेक्युरिटी लोन की सुविधा दी जाती है।

Axis Bank के द्वारा सभी लोन के लिए आवेदन आफिशियल वेबसाईट पर लिया जाता है। आनलाईन प्रोसेस करके लोन के पैसे खाते में डाल दिया जाता है। लोन के आवेदन बैंक ब्रांच के द्वारा भी प्रोसेस किया जाता है।

ब्लाग पोस्ट के माध्यम से Axis Bank से पर्सनल लोन कैसे ले पर विस्तार से जानकारी है। ध्यान से पढ़े। बैंक लोन के लिए प्रोसेस से संबंधित दस्तावेज, डाक्युमेंट, एग्रीमेंट और गारंटर आदि के बारे में बताया गया है। साथ ही Axis Bank के ब्याज दर की जानकारी उपलब्ध है।

Axis Bank se Loan Kaise Le

Axis Bank se Loan Kaise Le – Axis Bank एक्सिस बैंक से विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध करवाया जाता है। जरुरत के अनुसार आवेदन कर सकते है। लोन के आवश्यक नियमों और शर्तों के अनुसार Axis Bank के अथरिटी के द्वारा लोन के पैसे सेक्न्शन किए जाते है।

Axis Bank लोन कैसे लेना है के बारे मे बिंदुवार जानकारी दिया गया है –

  • Axis Bank से लोन लेने के पहले तय कर लें कि किस प्रकार का लोन लेना है।
  • लोन का प्रकार तय होने के बाद ब्याज और नियम शर्तों के लिए नीचे दिए पैराग्राफ को जरुर पढ़े।
  • Axis Bank के किसी भी ब्रांच में बचत खाता खुलवाएं या आनलाईन माध्यम में जाकर बैंक सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है।

उक्त सभी प्रारम्भिक तैयारी है। इसके बाद Axis Bank लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज की तैयारी करनी है जिससे लोन लेते समय किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए।

Axis Bank Loan Interest Rate

Axis Bank LoanLimitInterest Rate
Personal Loan5 लाख से 40 लाख तक11.25% से 21%
Home Loan30 लाख से 5 करोड़ तक7% से 12%
Business Loan50 हजार से 50 लाख तक11% से 25%
Car Loan1 लाख से 1 करोड़ तक7% से 17.5%
Two Wheeler Loan1 लाख से 18 लाख तक7% से 20%
Education Loan3 लाख से 5 करोड़ तक8% से 16%
Gold Loan
24×7 Loan Against Securities
Commercial Vehicle / Construction Equipment
Loan Against Property
Loan Against FD
Holiday Loan

Axis Bank Loan Document Required

एक्सिस बैंक लोन प्राप्त करने के लिए कई महत्वपुर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है किंतु यह लोन के प्रकार पर निर्भर करता है कि एक्सिस बैंक से कौन सी लोन लेना है।

Axis Bank Personal Loan लेते समय Document Required

  • एक्सिस बैंक पर्सनल लोन

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए बैंक खाता, चेक बुक, फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फार्म 16 या तीन साल का इनकम टैक्स रिटर्न इन दस्तावेज से लोन का काम किया जाता है। इसके बाद सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है। यदि आपका स्कोर बहुत बढ़िया है तो आसानी से लोन मिलता है।

एक्सिस पर्सनल लोन के लिए कारण – जैसे शादी के लिए , छुट्टी मे घुमने जाने के लिए, घर का रेनोवेशन कराने आदि के लिए मुख्यत: लोन दिया जाता है।

बैंक में यदि खाता है तो आपको इन सब दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी। अपने इंटरनेट बैंकिंग से लागिन करने के बाद पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

  • एक्सिस बैंक होम लोन

एक्सिस बैंक के द्वारा कम ब्याज दर और लोन वापसी के लिए अधिकतम समय देकर एक बेहतर सुविधा दिया जाता है। होम लोन घर बनाने के लिए दिया जाता है। एक्सिस होम लोन ब्याज दर कम रहता है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई प्रकार के नियम तहत सब्सिडी दिया जाता है।

मुख्यत: होम लोन के लिए पर्सनल लोन के जैसे ही दस्तावेज लगते है। इस लोन के लिए अतिरिक्त दस्तवेज के तौर पर जमीन के दस्तावेज यानि पट्टा आदि को जमा करना होगा।

एक्सिस बैंक के द्वार विभिन्न प्रकार के होम लोन प्रदान किया जाता है – Power Advantage Home Loans, Super Saver Home Loan, Top-Up Home Loan, Asha Home Loan, Fast Forward Home Loan, Shubh Aarambh Home Loan, QuikPay Home Loan, Axis Bank Home Loan

बैंक के द्वारा उपर दिए होम लोन के लिए तीस लाख से 5 करोड़ तक की लिमिट रखी गई है और लोन वापसी के लिए अधिकतम 30 वर्ष का समय दिया जाता है।

  • एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक के द्वारा बिजनेस शुरु करने के लिए बिजनेस लोन दिया जाता है। इसके लिए कम से कम दस्तावेज लेकर आनलाईन प्रोसेसिंग किया जाता है। 50 हजार रुपए से बिजनेस लोन की शुरुआत की जाती है। दुसरे बैंक का बिजनेस लोन को एक्सिस बैंक में ट्रांसफर करने की सुविधा भी है।

बिजनेस लोन के लिए सामान्य दस्तावेज की आवश्यकता होती है और महत्वपुर्ण दस्तावेज के अंतर्गत बिजनेस का प्लान आता है। बिजनेस शुरु करने के लिए आवश्यक फार्म तैयार कर सीए से एप्प्रोवल करवा लें जिससे आसानी से बिजनेस लोन मिल सकता है।

एक्सिस बैंक के द्वारा कोलेटरल फ्री बिजनेस लोन दिया जाता है। और यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध होती है। बिजनेस के अनुसार आपके ईएमआई तय की जाती है।

  • एक्सिस बैंक कार लोन

कार लोन लेने के लिए बैंक के पास अपना पहचान पत्र – आधार कार्ड या वोटर आई डी और पते के सत्यापन के लिए – ड्रायविंग लायसेंस जमा कर सकते है। पैन कार्ड, ब्लैंक कैंसिल चेक और पासबुक की प्रतिलिपि भी आवश्यक है।

कार लोन के दौरान कार कंपनी को कुछ दस्तावेज देना होगा और फिर बैंक फायनेंस की गई राशि कंपनी को भेज देती है।

  • एक्सिस बैंक टू व्हिलर लोन

टू व्हीलर के लिए कार लोन के जैसे ही दस्तावेज देने होते है। जिससे टू व्हीलर लेना आसान हो जाता है।

  • एक्सिस बैंक एजुकेशन लोन

कालेज और प्रोफेशनल कोर्सेस की अध्ययन के लिए छात्रों को एक्सिस बैक के द्वारा एजुकेशन लोन दिया जाता है। एजुकेशन लोन से कालेज या संस्था की आवश्यक फीस का भुगतान किया जा सकता है और पढ़ाई आसानी से की जा सकती है।

एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्कुल के सर्टिफिकेट, बैंक पासबुक और अपने पिता के लगभग यही दस्तावेज आवश्यक रुप से जमा करने होगे।

एजुकेशन लोन का वापसी कई बार कोर्सेस समाप्त होने पर दिया जाता है।

  • एक्सिस बैंक गोल्ड लोन

अपने गोल्ड को गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन लिया जा सकता है। एक्सिस बैंक गोल्ड लोन के लिए पर्सनल लोन के समान ही दस्तावेज देने होंगे। लोन के ब्याज समय समय पर वापसी करना होगा और फिर पुरा लोन बंद होने पर आपके गोल्ड वापस मिल जाएगे।

Axis Bank Loan Jankari Hindi

एक्सिस बैंक द्वारा विभिन्न कारणों के लिए अलग अलग ब्याज दर पर उच्च ऋण लोन प्रदान किया जाता है। आवश्यकतानुसार लोन लिया जा सकता है।

लोन लेने से पहले तय कर लें कि ब्याज दर और लोन वापसी का समय आपके अनुसार सही है या नहीं फिर एक्सिस बैक में खाते खुलवाकर एक्सिस लोन का पैसा निकाला जा सकता है।

एक्सिस एक प्रायवेट बैंक है तो ब्याज दर कभी कभी अन्य बैंको की तुलना में अधिक हो सकते है। चुंकि बैंक की कमाई लोन के ब्याज से होता है।

Axis Bank Loan Links

Axis Bank लोन की आधिकारिक जानकारी के लिए आफिशियल वेबसाईट – https://www.axisbank.com/retail/loans

अन्य बैंकों से लोन कैसे ले की जानकारी उपलब्ध है – https://indialoancare.com/

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.