बैंक आफ बड़ौदा से लोन कैसे लें? । Bank of Baroda se Loan Kaise Le

Bank of Baroda se Loan Kaise Le – भारतीय रिजर्व बैंक से मान्यता प्राप्त बैंक “बैंक आफ बड़ौदा” के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन उपलब्ध करवाया जाता है। यह बैंक राष्ट्रीय पब्लिक बैंक यानि कि सरकारी बैंक है।

सरकारी बैंक का तात्पर्य यह है कि जिन बैंको में मालिकाना हक यानि बैंक के शेयर में सरकार का हिस्सा अधिक होने से यह सरकारी बैंक कहलाती है।

विजया बैंक और देना बैंक का विलय बैंक आफ बड़ौदा में रिजर्व बैंक के नियमानुसार हो चुका है। ये तीनो बैंक एक साथ का कर रहे है।

इस लेख में Bank of Baroda se Loan Kaise Le लोन से लोन लेने के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है। लोन लेते समय किन – किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है और उन समस्याओं के क्या उपाय है।

इसके अलावा बड़ौदा बैंंक लोन (Bank of Baroda se Loan Kaise Le) की जानकारी के अंंतर्गत क्या क्या डाक्युमेंट और पेपर्स की आवश्यकता होगी । लोन लेते समय किन बातों पर ध्यान देना चाहिए, पैन कार्ड, आधार कार्ड और सिबिल स्कोर जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी।

Bank of Baroda se Loan Kaise Le

बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा पर्सनल लोन, बिजनेस लोन, होम लोन, वेहिकल लोन, गोल्ड लोन आदि उपलब्ध करवाया जाता है। इस बैंक के शाखा भारत के हर एक कोने पर स्थित है। बैंक के द्वारा बहुत कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है। इस बैंक के द्वारा लोन के सभी स्टेप्स आनलाईन के द्वारा किए जाते है।

बैंक आफ बड़ौदा से लोन लेने के लिए दो चरण होते है जैसे आनलाईन और आफलाईन

आनलाईन माध्यम के लिए आप अपने नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते है और इंटरनेट बैंकिंग में जाकर लोन का आप्शन पर जाकर अपने जरुरत के आधार पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

आनलाईन माध्यम के आवेदन पुरी तरह सुरक्षित और सरल होते है। Bank of Baroda Loan के आनलाईन माध्यम में 24 से 48 घंटे के भीतर लोन की सुविधा उपलब्ध होती है। यह शहरी क्षेत्रों में ज्यादा लोकप्रिय है।

आफलाईन माध्यम के लिए अपने नजदीकी ब्रांच पर जाना होगा और जिस लोन की आवश्यकता होगी उसके अनुसार फार्म भरके आवश्यक दस्तावेज के साथ लोन का आवेदन जमा करना होगा।

आफलाईन लोन के लिए अधिकतम 7 दिन के अंतर्गत काम होगा लेकिन कई बार दो सप्ताह का समय भि लग सकता है।

आवश्यक दस्तावेज ( Loan Document )

Bank of Baroda Bank से लोन बहुत ही कम दस्तावेज के द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। बैंक के द्वारा कस्टमर के जरुरत के आधार पर लोन सुविधा उपलब्ध किया जाता है। बैंक नियमानुसार अधिक समय और कम ब्याज दर की बेहतरीन सुविधा बैंक के प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

बैंक आफ बड़ौदा ग्राहक – किसी बैंक से लोन लेने के लिए बैंक में खाता होना चाहिए। बैंक आफ बड़ौदा में बचत खाता खुलवा कर बैंक ग्राहक बना जा सकता है। बैंक खाता खुलने पर लोन लेने का काम आसान हो जाता है क्युंकि बैंक खाते से आपके आय और व्यय का ब्यौरा पता चलता है।

भारतीय बैंकिंग सिस्टम के अंतर्गत लोन, अकाउंट ओपनिंग आदि काम में दस्तावेज का महत्वपुर्ण स्थान होता है। आरबीआई के द्वारा जारी गाईड लाइन के अनुसार “केवायसी” प्रणाली लागू किया गया है। जिसका मतलब “Know Your Customer” होता है।

केवायसी के तहत आपके पहचान और निवास का पता के लिए दस्तावेज लिए जाते है जिससे ग्राहक की सटीक पहचान हो सके और बैंकिग लेन देन में पारदर्शिता आ सके।

ग्राहक को जाने KYC अंतर्गत लोन हेतु आवश्यक दस्तावेज

Bank of Baroda se Loan Kaise Le बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्न है –

  • पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि
  • पता प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस आदि
  • आय व्यय प्रमाण – बैंक पासबूक या फार्म 16 और पैन कार्ड
  • सिबिल स्कोर – सिबिल.काम वेबसाईट की रिपोर्ट

पर्सनल लोन के लिए नौकरी या मासिक आय होना आवश्यक होता है जिसके लिए सैलेरी स्लिप या नियोक्ता का प्रमाण पत्र दे सकते है। बिजनेस लोन के लिए बिजनेस की बैलेंस शीट दिखा सकते है।

होम लोन के लिए जमीन के दस्तावेज और गोल्ड लोन के लिए फिजिकल गोल्ड बैंक में लाकर लोन ले सकते है। टू व्हीलर या वेहिकल लोन के लिए अपने नजदिकी वाहन डिलर से संपर्क कर सकते है।

आजकल दस्तावेज अत्यंत आवश्यक हो गया है चुंकि सभी काम आनलाईन होने लगे है फिर भी आपके दस्तावेह फिजिकली लिए जाते है और उस पर आपके हस्ताक्षर लेकर उस दस्तावेज को स्वप्रामाणित किया जाता है।

इन सभी के अलावा कई बार बांड पेपर्स पर भी साइन करवाया जाता है। बैंक के नियमानुसार दस्तावेज की दो प्रति जमा करवाई जाती है।

बैंक आफ बड़ौदा लोन की जानकारी

Bank of Baroda se Loan Kaise Le – बैंक आफ बड़ौदा के वेबसाईट अनुसार बैंक के द्वारा निम्न लोन उपलब्ध करवाया जाता है –

BoB Loan TypeBoB Loan LimitBoB Loan Interest Rate
Home Loan1 Lakh to 5 Crore5% to 15%
Vehicle LoanUpto 5 Crore7% to 15%
Education LoanUpto 1.5 CroreUpto 15%
Personal Loan
Mortagage Loan
Gold Loan
Fintech
Baroda Advance against Securities

**सभी जानकारी बैंक आफ बड़ौदा की आफिशियल वेबसाईट से ली गई है

BoB Home Loan

Bank of Baroda se Loan Kaise Le – बैंक के द्वारा घर निर्माण, अपार्टमेंट या घर के रिनोवेशन (मरम्मत) आदि के लिए होम लोन की सुविधा दी जाती है। बैंक आफ बड़ौदा होम लोन के लिए आनलाईन अप्लाई लिंक आफिशियल वेबसाईट के होम लोन सेक्शन मे दी गई है और अप्लाई करने के बाद स्टेट्स भी चेक कर सकते है।

बैंक आफ बड़ौदा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के होम लोन उपलब्ध है –

  • Baroda Home Loan
  • Baroda Home Loan Advantage
  • Baroda Home Loan Takeover Scheme
  • Home Improvement Loan
  • Baroda Pre-Approved Home Loan
  • Baroda Top Up Loan (Resident/NRIs/PIOs)
  • Baroda Home Suvidha Personal Loan
  • Credit Risk Guarantee Fund Scheme for Low Income Housing

BoB Vehicle Loan

Bank of Baroda se Loan Kaise Le – बैंक के माध्यम से टू व्हीलर, कार और आटो खरीदने के लिए वेहिकल लोन दिया जाता है। दू पहिया वाहन खरीदने के लिए बैंक के द्वारा 10 लाख रुपए तक का लोन और लोन वापसी के लिए 60 माह तक का समय दिया जाता है।

कार खरीदने के लिए 5 करोड़ तक का लोन और कार लोन के वापसी के लिए 84 महीने का समय दिया जाता है। इसके अलावा अपने मनपसंद वेहिकल खरीदने के लिए 50 लाख तक का लोन दिया जाता है और 60 महिने के समय पर लोन वापसी किया जा सकता है।

इस प्रकार बैंक आफ बड़ौदा के द्वारा 12 से 15 प्रतिशत ब्याज दर पर वेहिकल लोन उपलब्ध करवाया जाता है। उपर दिए गए दस्तावेज के तहत वेहिकल लोन बैंक आफ बड़ौदा के लिए अप्लाई कर सकते है।

BoB Education Loan

Bank of Baroda se Loan Kaise Le – बैंक आफ बड़ौदा के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए एजुकेशन लोन उपलब्ध करवाया जाता है। यह लोन स्कुल और कालेज के पढ़ाई के लिए दिया जाता है।

बड़ौदा बैंक के द्वारा अधिकतम 1.5 करोड़ रुपए तक का एजुकेशन लोन, 15 वर्ष के अंदर वापसी के लिए उपलब्ध किया जाता है।

एजुकेशन लोन के अंतर्गत तीन स्कीम पर लोन दिया जाता है –

  • Baroda Vidya
  • Baroda Gyan
  • Baroda Scholar

BoB Personal Loan

Bank of Baroda se Loan Kaise Le – Urgent Financial Needs के लिए बैंक आफ बड़ौदा से पर्सनल लोन ले सकते है। बैंक के द्वारा विभिन्न श्रेणियों मे यह लोन दिया जाता है। जिसके अंतर्गत 15 लाख तक का अधिकतम लोन पर 60 महिने की वापसी पर पर्सनल लोन उपलब्ध करवाया जाता है।

Bank of Baroda Loan Kaise Le Official Website :- https://www.bankofbaroda.in/

All India Bank Loan Information Available Here – INDIA LOAN CARE

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.