स्टेट बैंक आफ ईंडिया से लोन कैसे लें? State Bank of India se Loan Kaise Le, sbi se loan kaise len, sbi se loan kaise le in hindi यदि आप लोन कैसे लें के बारे में पढ़ना चाहते है। तो आप सही जगह पहुच चुके है।
State Bank of India se Loan Kaise Le
State Bank of India se Loan Kaise Le – एसबीआई बैंक में सेविंग अकाउंट होना सामान्य बात है लेकिन स्टेट बैंक आफ ईंडिया से लोन लेना एक कठिन काम है। क्युंकि यह ऐसा बैंक है जो कि बहुत ही बड़ा है और इनके ग्राहक बहुत अधिक है।
स्टेट बैंक से लोन कैसे ले इस बारे में बताने से पहले आप स्टेट बैंक के बारे में सामान्य बातें जान लें
बैंक का नाम | स्टेट बैंंक आफ ईंडिया |
वेबसाईट | https://sbi.co.in/ |
लोन सुविधा | उपलब्ध है |
एसबीआई लोन ब्याज दर | बहुत कम |
लोन लिमिट | 50 हजार से करोड़ो तक |
प्रोसेसिंग टाईम और चार्सेस | बहुत कम |
स्टेट बैक से लोन लेने के लिए हम दो तरीके बता रहे है। एक है आनलाईन और दुसरा आफलाईन । इन तरीकों से बैंक से लोन लिया जा सकता है। लोन ग्राहक के आवश्यकता अनुसार कोई भी हो सकता है।
ग्राहक के आवेदन अनुसार बैंक के द्वारा लोन उपलब्ध करवाया जाता है। एसबीआई लोन डिपार्ट्मेंट के द्वारा आवेदन मिलने पर आवेदन के छानबीन बाद ग्राहक को लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
आनलाईन एसबीआई लोन
State Bank of India se Loan Kaise Le – आनलाईन लोन प्राप्त करने के लिए एसबीआई के आफिशियल वेबसाईट या आफिशियल एप्प्लिकेशन का प्रयोग किया जा सकता है। साईट या एप्प पर दिए आपशन का चुनाव करके आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन जमा कर दिया जाता है और सत्यापन के बाद लोन राशि उपलब्ध करवा दी जाती है।
इस प्रोसेस के लिए लोन आवेदन हेतु एसबीआई का एकाउंट जरुरी है। यदि आप पहले से एसबीआई के ग्राहक है तो अपने खाता नम्बर और कस्टमर आईडी के प्रयोग करके लोन के लिए आवेदन पेश कर सकते है।
आफलाईन एसबीआई लोन
State Bank of India se Loan Kaise Le – एसबीआई से लोन प्राप्त करने के लिए आफलाईन माध्यम से बैंक में जाकर लोन एप्प्लिकेशन जमा कर सकते है। आपके आवश्यकता के अनुसार लोन की आवेदन लेकर उसमें दस्तावेज लगाकर आवेदन ब्रांच में जमा कर सकते है।
ब्रांच के द्वारा आवश्यक जांच करने के बाद लोन आवेदन को अप्रोवल के लिए ब्रांच के हेड आफिस में भेज दिया जाता है। जहां लोन आवेदन को सत्यापित कर लोन एमाउंट जारी किया जाता है।
एसबीआई लोन आवश्यक दस्तावेज
State Bank of India se Loan Kaise Le – बैंक लोन या किसी भी बैंक कार्य के लिए दस्तावेज का महत्वपुर्ण स्थान होता है। आरबीआई के निर्देशानुसार ग्राहक को जाने यानि केवायसी के तहत प्रत्येक ग्राहक से पहचान और पता का प्रमाण पत्र लिया जाना आवश्यक होता है।
लोन के मामले में आय का स्रोत और पैन कार्ड आदि की भी जानकारी अत्यंत आवश्यक है।
बैंक लोन के लिए सामान्यत: निम्न दस्तावेज जरुरी है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्रायविंग लायसेंस
- राशन कार्ड
- इनकम टैक्स रिटर्न
- फार्म 16
- बैंक पासबुक की फोटोकापी
इस प्रकार मुख्य रुप से पहचान और पते के सत्यापन हेतु एक-एक दस्तावेज लिया जाता है और आय के सत्यापन के लिए पासबुक या सैलेरी स्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न आदि के दस्तावेज लिए जाते है।
सिबिल स्कोर सत्यापन के लिए पैन कार्ड दस्तावेज को लिया जाता है। सामान्यत: लोन देने के लिए बैंक के द्वारा सिबिल स्कोर को अधिक मान्यता दिया जाता है।
एसबीआई बैंक लोन ब्याज दर
State Bank of India se Loan Kaise Le – बैंक के द्वारा अलग अलग लोन के लिए अलग अलग ब्याज दर लिया जाता है। बैंक लोन का ब्याज दर लोन के प्रकार पर निर्धारित होता है।
लोन की राशि यदि सुरक्षित और गारंटी के साथ ग्राहक को दिया जाता है तो इसके लिए बैंक के द्वारा कम ब्याज दर लिया जा सकता है लेकिन असुरक्षित लोन के लिए बैंक द्वारा अधिक ब्याज दर जारी किया जा सकता है।
लोन आवेदन करने से पहले बैंक अधिकारी या आफिशियल वेबसाईट से बैंक ब्याज दर को पुरी तरह से जांच लेना चाहिए।
एसबीआई पर्सनल लोन | 9 से 17 प्रतिशत |
एसबीआई होम लोन | 6 से 11 प्रतिशत |
एसबीआई वेहिकल लोन | 7 से 14 प्रतिशत |
एसबीआई एजुकेशन लोन | 5 से 12 प्रतिशत |
एसबीआई गोल्ड लोन | 8 से 10 प्रतिशत |
एसबीआई मोर्टगेज लोन | 9 से 13 प्रतिशत |
एसबीआई बिजनेस लोन | 7 से 11 प्रतिशत |
एसबीआई बैंक लोन के प्रकार
State Bank of India se Loan Kaise Le – एसबीआई के द्वारा विभिन्न प्रकार के लोन आफर किए जाते है। सभी लोन ग्राहक के आवश्यकता के अनुसार दिए जाते है। बैंक अपने ग्राहकों के खुशी और सुविधा के लिए लगभग हर जरुरत के लिए लोन उपलब्ध करवाता है।
एसबीआई के पास लोन की एक वृहद्द शृंखला उपलब्ध है और ग्राहक के आवेदन पर तत्काल लोन उपलब्ध करवाया जाता है।
Home Loan | 10 Lac to 5 Crore |
Personal Loan | 1 Lac to 0.5 Crore |
Vehicle Loan / Auto Loan | 5 Lac to 1 Crore |
Education Loan | 7 Lac to 0.10 Crore |
Loans against Securities | 1 Lac to 2 Crore |
Gold Loan | 1 Lac to 1 Crore |
Consumer Durable Loans | 1 Lac to 0.25 Crore |
OTS/Compromise | – |
IRAC Norms | – |
आनलाईन आवेदन कैसे करें
State Bank of India se Loan Kaise Le – उपर दिए जानकारी अनुसार आनलाईन आवेदन करने के लिए बैंक में खाता होना आवश्यक है। यदि खाता है तो उसमें दिए कस्टमर आई डी के साथ आनलाईन प्रक्रिया को पुरा किया जा सकता है।
नीचे दिए बिंदुओं में आनलाईन एसबीआई लोन आवेदन के बारे में दिया है –
- आफिशियल वेबसाईट को खोलें
- वेबसाईट में लोन आप्शन पर क्लिक करें
- लोन आपशन खुलने के बाद उसमें कई अलग अलग प्रकार के लोन दिए है
- आवश्यकता के अनुरुप लोन आप्शन पर क्लिक करें जैसे पर्सनल लोन
- पर्सनल लोन पर क्लिक करें
- लोन पर क्लिक करने के बाद उसमें बैंक के खाता और कस्टमर आईडी को फिल अप करें
- इसके बाद लोन आवेदन के आवश्यक जानकारी को भरें
- आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें
- आवेदन को पुन: जांच करके सबमिट करे
इस प्रकार सिर्फ कुछ क्लिक में लोन का आवेदन जमा हो जाएगा और लोन स्वीकृति के लिए बैंक के लोन डिपार्टमेंट के पास चला जाएगा।
आफलाईन लोन आवेदन कैसे भरें
आनलाईन की पुरी जानकारी नहीं होने या आनलाईन की सुविधा नहीं होने पर स्टेट बैन के द्वारा आफलाईन तरीके से लोन देने कि सुविधा उपलब्ध है।
आफलाईन के द्वारा लोन आवेदन करने के लिए ब्रांच में विजिट करना अनिवार्य है। ब्रांच पर जाकर लोन सहायक से मिलकर अपनी जरुरत को बताएं।
लोन ग्राहक सेवा अधिकारी के द्वारा लोन फार्म भरने में पुरी सहायता की जाएगी और जरुरी काम को पुरा करवाया जाएगा।
फार्म भरते समय और हस्ताक्षर करने के दौरान अपने मन में उठ रहे सभी सवालों को ग्राहक सेवा अधिकारी से पुरी तरह पूछ कर साल्व कर लें ।
एसबीआई लोन क्यों लें?
स्टेट बैंक आफ ईंडिया बहुत ही पुराना बैंक है और इस बैंक के द्वारा सरल और सामान्य प्रोसेस के अंतर्गत लोन राशि उपलब्ध करवाई जाती है।
पुरे देश और राज्य में बैंक के ब्रांचेस उपलब्ध है और गांव गांव तक बैंक के शाखा खुल चुके है। लोन आवेदन करने के लिए यह बैंक बहुत बढ़िआ आप्शन हो सकता है।
बैंंक से लोन कैसे लें जानिए :- https://indialoancare.com/